सीएम योगी ने लगाई फटकार तो नोएडा के DM बोले- मुझे छुट्टी दे दीजिए

नोएडा
कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में देखने मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में भी इस खतरनाक वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब सोमवार को गौतमबुद्ध नगर पहुंचे, तो बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री ने जिले के आला अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप काम कम करते हैं और शोर ज्यादा करते हैं। इसके बाद नोएडा के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि वह गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी नहीं रहना चाहते हैं, उन्हें छुट्टी दे दी जाए।


योगी ने पूछा, कंट्रोल रूम पर ध्यान क्यों नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक के दौरान अधिकारियों से इस कदर नाराज थे कि उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को खूब सुनाया। बैठक के दौरान सीएम योगी इस बात से खासा नाराज थे कि जिला प्रशासन अब तक सरकार की नजर में सिर्फ धूल झोंकता आ रहा है। इसी के चलते जिले में कोरोना संदिग्ध और पॉजिटिव केस ज्यादा पहुंच गए। उन्होंने अफसरों को भी आगाह किया कि कोरोना से निपटने के नाम पर जिलों में उच्च अधिकारियों की ओर से किए जा रहे कामों के नाम पर हवाबाजी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।


गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने मांगी तीन महीने की छुट्टी
सीएम योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने तीन महीने की छुट्टी मांगी। इससे पहले जिलाधिकारी ने एक पत्र जारी कर कहा, 'मैं निजी कारणों से जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर नहीं रहना चाहता हूं। जिलाधिकारी के पदीय दायित्वों से मुक्त करते हुए 3 माह का अवकाश स्वीकृत करने का कष्ट करें। वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शिथिलता न हो इसके लिए जरूरी है कि गौतमबुद्ध नगर में किसी अन्य अधिकारी की तैनाती की जाए।'