महिला दिवस पर नारी शक्ति के जिम्मे होगा मोदी का सोशल मीडिया

प्ररणा बना माहलाआ को चनने के लिए शरू किया हैशटैग


नई दिल्लीः नमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महिला दिवस पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद नहीं करने जा रहे। अटकलें खारिज करते हुए उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके बताया, 'महिला दिवस पर में अपने सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी महिलाओं को सौंप दूंगा, जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं। इससे उन्हें लोगों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।' उन्होंने हैशटैग #sheInspireUs पर ऐसी प्रेरित कहानियां शेयर करने को कहा। इस बात को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है कि वे कौन महिलाएं होंगी, जो महिला दिवस पर पीएम के सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी। दरअसल, सोमवार रात मोदी के उस ट्वीट के बाद हलचल मच गई थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, सोच रहा हूं कि इस रविवार फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दूं। हालांकि आप सभी को पोस्ट से अपडेट करता रहंगा। पीएम मोदी के ये टवीट लगभग एक लाख बार रीट्वीट हुए।