नई दिल्ली/नोएडा दिल्ली में कोरोना के पहले मरीज की पुष्टि के बाद मंगलवार को नोएडा के दो स्कूल शुक्रवार तक बंद कर दिए गए। इनमें से एक स्कूल में कोरोना संक्रमित शख्स का बेटा पढ़ता है। उन्होंने दिल्ली के जिस 5 स्टार होटल में बेटे की बर्थडे पार्टी दी थी, वहां के कई कर्मचारियों को 14 दिन घर पर अकेले रहने को कहा गया है। इस पार्टी में शामिल नोएडा के 3 बच्चों और उनके 3 पैरंट्स के सैंपल लेकर जांच की जा रही है। इस बर्थडे पार्टी के बाद आगरा गए 6 लोगों के सैंपल शुरुआती जांच में पॉजिटिव निकले हैं, जिन्हें अंतिम पुष्टि के लिए पुणे लैब भेजा गया है। इनके संपर्क में आए कुछ अन्य लोगों को भी घर पर अकेले रहने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन सभी को अलग रखा गया है। कोरोना प्रभावित शख्स 25 फरवरी को एयर इंडिया की जिस वियेना-दिल्ली फ्लाइट से आया था, उसके सभी क्रू मेंबर्स को घर में अकेले रहने को कहा गया है। __ वहीं, जयपुर में इटली के टूरिस्ट के बाद उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। इसके बाद ग्रुप के 21 इटैलियन टूरिस्ट और 3 भारतीय टूर ऑपरेटरों को दिल्ली के ITBP कैंप भेज दिया गया है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने पैरासिटामोल समेत 25 दवाओं के एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगा दी है। इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों को 3 मार्च से पहले दिए वीजा सस्पेंड कर दिए गए हैं। 60 देशों में फैल चुका कोरोना अब तक 3,100 जानें ले चुका है।
कोरोना का डर वायरल नोएडा के 2 स्कूल बंद