नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Elections 2020) की 70 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर (S Jaishankar), स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Harsh Vardhan), बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma), जस्टिस आर. भानुमति (R. Bhanumati), दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) सहित अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी कई हस्तियां मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचीं. राजनीतिक दलों के नेता सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली वालों से लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी कुछ देर पहले एक ट्वीट कर दिल्ली की जनता से मतदान करने की अपील की है.